representative graphic
इक गुज़रे ज़माने में कुछ था जो वो था;
कुछ हुआ ही न होता तो क्या बात करते?
इस लंबी खामोशी ने जो दूरियां बढ़ा दी हैं;
मिलते तो आंखे कहती, और क्या बात करते?
कितने तुम्हारे राज़ इस दिल में दफन हैं;
सब कुछ भी गर बताते,तो क्या बात करते?
हर बात बतानी थी, सुनते तुम्हारी हर पल ;
सिलसिले सब तुमने तोड़े ; फिर क्या बात करते?
है तुमसे ये छुपाया, इक ही है दोस्त अपना;
उसने भी कब निभाया, फिर क्या बात करते?
किस आसानी से तुमने मुझको दिए हैं धोखे;
हम ये ही भूल जाते तो क्या बात करते?
"खुश हो न तुम"; बस इतना सा पूछना था;
इतनी सी बात करते; फिर क्या बात करते?
माला फेरने की उम्र में हम; जाने किस साल पे रुके हैं!
दुनिया के शोर ओ गुल में फिर क्या बात करते?
No comments:
Post a Comment
You are welcome to add a byte to our bark. You can agree, disagree, be critical, humorous or sarcastic. Add information or correct information. We do not have a copy editor so we'll not edit a single word of yours. We however have an in-house butcher who'll entirely cut away any abusive post. Come to think of it, most editors have the finesse of a butcher anyway!